हंगामे व शोर शराबे के बीच हुई नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत की बोर्ड बैठक संपन्न

-आठ सभासदों ने लगाए ठेकेदार पर मानक विहीन कार्य करने के आरोप
-नगर पंचायत संविदा कर्मी पर लगा सभासद पति से अभद्रता करने का आरोप


कछौना(हरदोई)।नगर पंचायत कछौना पतसेनी की तीसरी बोर्ड बैठक हंगामे के साथ संपन्न हुई बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत के 12 सभासदों में से आठ सभासदों ने ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य करने व नगर पंचायत के एक संविदा कर्मी पर सभासद पति से अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ नगर पंचायत के डेली खर्च के रजिस्टर को सर्वजानिक करने की मांग की व किए गए  खर्च को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर नगर पंचायत कार्यालय के बाहर लगाया जाए।  नगर पंचायत द्वारा किए गए अब तक के कार्य का लेखा-जोखा व खर्चे की जानकारी ना देने का आरोप लगया है।।
              शुक्रवार की सुबह लगभग 10:30 बजे से नगर पंचायत कार्यालय के बैठक कक्ष में शुरू हुई नगर पचायत की तीसरी बोर्ड बैठक काफी हंगामे के बीच संपन्न हुई बैठक में आये सभासद गोधन, हाजी जमील अहमद ,सोफिया ,सुमन देवी अभय सिंह, रंजीत राव गौतम ,शांति देवी, सुषमा सिंह ने नगर अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत के माध्यम से आरोप लगाते हुये अवगत कराया है कि नगर पंचायत में कार्य कर रहे विभिन्न ठेकेदारों मे से कुछ ठेकेदारों ने अपने कार्य को दूसरे लोगों को सौंप दिया जिससे कार्य मानक विहीन होने के साथ-साथ समय सीमा से काफी विलंब से सम्पन्न कराये  जा रहे हैं। वह कुछ कार्य अभी भी अधूरे पड़े हैं।।  ठाकुरगंज मे नाला निर्माण के दौरान ₹4000 की लागत से नगर पंचायत द्वारा लगाए गए पेड़ों को उखाड़कर फेकने का आरोप लगाया है।वही दोषी ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अनुबंध पत्र निरस्त करने की मांग की है ।।
नगर पंचायत में डेली बेसिस पर कार्य कर रहे एक कर्मचारी पर वार्ड नंबर 7 तिलक नगर से सभासद श्रीमती सुमन देवी के पति से अभद्रता करने का आरोप भी लगा है ।।वहीं आठों सभासदों ने लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष अध्यक्षा से पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाने की बात कही साथ ही सफाई कर्मियों का ठेका पिछली कार्यवाही में चर्चा के बगैर नवीनीकरण कैसे कर दिया गया जिस पर पुनः चर्चा की मांग की।
नगर पंचायत द्वारा अभी तक सारे किए गए कार्यों में व्यय धनराशि को  सभासदों के मध्य सार्वजनिक किया जाए साथ ही वार्ड नंबर 10 में बनाई गई सड़क का एस्टीमेट दिखाया जाए और नगर पचायत कर्यालय मे नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाय ।बीते माह में छुट्टामियां की पुलिया के पास लीकेज पाइप लाइन मे व्यय हुयी कुल धनराशी को सार्वजनिक किया जाए साथ ही साथ नगर पंचायत में कितने लीटर डीजल एवं पेट्रोल की खरीद प्रतिदिन की जाती है व वह किन-किन मदों में खर्च किया जाता है। प्रथम मीटिंग से अब तक वर्क आर्डर पर कितने कार्य कराए गए व कितनी धनराशि व्यय हुई प्रत्येक वार्ड में कितने स्टैंड पोस्ट कनेक्शन हुए उनकी सूची सार्वजनिक की जाए वह नगर पंचायत की बोर्ड बैठक 6 महीने के बजाय हर महीने कराई जाए जिससे नगर में हो रहे विकास कार्यों की पारदर्शिता बनी रहे व नगर के विकास को गति मिले।। वही बोर्ड बैठक के दौरान 12 में से आठ सभासद नगर पंचायत की कार्यप्रणाली से आहत होकर नगर प्रशासन का विरोध करते नजर आए।।

नगर को मिलेगी एक और पानी टंकी की सौगात


शुक्रवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी की बोर्ड बैठक में नगर वासियों को एक पानी की टंकी की सौगात मिली है।
नगर प्रशासन के अनुसार एक नई पानी की टंकी का निर्माण कार्य हेतु भूमि का चयन एवं समस्त वार्डों में पाइप लाइन विस्तार कार्य  स्टैंड पोस कनेक्शन व पुराने स्टैंड पोस्ट कनेक्शनों की रिपेयरिंग का प्रस्ताव पास किया गया।
साथ ही नगर पंचायत में स्थित दो कब्रिस्तानों की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य हेतु जे ई से एस्टीमेट बनाने की बात कही गयी। रेलवे गंज में  सचालित पानी की टंकी में एक नया जनरेटर लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही नगर पंचायत के समस्त नालों की सफाई कराए जाने हेतु सफाई नायकों को दिशा निर्देश दिए गए की प्राथमिकता के आधार पर जल्दी नालों की सफाई का कार्य पूर्ण कराया जाए ।
 नगर पंचायत में पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा अपना कार्य समय से ना पूर्ण करने पर उनके अनुबंध निरस्त किए जाने की चर्चा भी बोर्ड बैठक के दौरान की गयी।नगर पंचायत की बोर्ड बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी विंध्याचल ,नगर अध्यक्षा मीनू ,लिपिक जय बहादुर सहित समस्त सभासदगढ़ व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।