सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ कछौना इकाई की बैठक बीआरसी सभागार में हुई संपन्न

कछौना, हरदोई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कछौना जनपद- हरदोई की बैठक रविवार को बीआरसी सभागार कछौना में संपन्न हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 9 अक्टूबर 2023 से लखनऊ की सरजमीं पर होने वाला अनवरत आंदोलन की रूपरेखा पर रणनीति बनाई गई।

शिक्षामित्रों के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई सालों से लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के को ज्ञापन आदि पहुंचाए जा रहे हैं। जिसके क्रम में विधायक तथा 3 सितंबर को विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर उत्तर प्रदेश के समस्त सांसद गणों को ज्ञापन दिया गया। अगर समय रहते सरकार द्वारा कुछ न किया गया तो-आगामी 9 अक्टूबर से लखनऊ की सरजमीं पर अनवरत आंदोलन चलाया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षामित्र एकजुट होकर अपना अभियान शुरू करें, तथा आने वाली 9 अक्टूबर को सभी साथी तन मन धन से सहयोग करते हुए लखनऊ की जमीन पर डेरा डालेंगे। वहीं बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष इंद्रसेन मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, राकेश कुमार दीक्षित, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र आर्य, बाबूराम, राम प्रसाद चौरसिया, हेमनाथ, शिक्षक प्रेमचन्द्र, राम शंकर मौर्य आदि सैकड़ो शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता