जो बाप का न हुआ वह मेरा क्या होगा : नरेश अग्रवाल

                    भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने ग्रह जिले हरदोई में पहुंचे नरेश अग्रवाल के निशाने पर अखिलेश यादव ही रहे।नुमाईश मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहाकि जो अपने बाप का न हुआ वह मेरा क्या होगा।इसी मंच से इससे पहले नरेश अग्रवाल के विधायक बेटे नितिन अग्रवाल ने कहाकि समाजवादी पार्टी गद्दारों की पार्टी है और इस गद्दारी का बदला जनता देगी।
                      जिले में पहुंचने से पहले नरेश अग्रवाल का कई जगहों पर स्वागत हुआ और लड्डुओं से भी तौले गए।नुमाईश मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहाकि वह भाजपा में पाने के लिए नही बल्कि विरासत सौंपने के लिए आये है और वही अब राजनीति करेंगे।कहाकि राजनीति बड़ा दिल करके करनी चाहिए राजनीति दलीय आधार पर नही की जाती और जिस पेड़ में फल आये उसे झुकना पड़ेगा।नरेश ने कहाकि प्रजातंत्र में विपक्ष का भी बड़ा महत्व है अगर विपक्ष नही तो आईना दिखाने वाला कहाँ लेकिन प्रधानमंत्री का का सपना है कि कांग्रेस मुक्त भारत तो हम हरदोई में विपक्ष मुक्त देखना चाहते है और जब हरदोई से इसकी शुरुआत हुई तो पूरे यूपी में लौ जली है।
                      नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर रखा और कहाकि जिसने अपने पिता को अपमानित किया जो अपने पिता का नही हुआ वह मेरा क्या होगा।कहाकि सपा ने 40 सालों के कार्यकाल को भुला दिया और फिल्मी दुनिया पर भरोसा किया।अगर इतना ही उनमें सम्मान था तो मायावती बुआ के पांव काहे छुए।कहाकि सपा बसपा जातियों की राजनीति करती है कांग्रेस ने भी उंनको अपमानित किया।वह दल बदलते है लेकिन अपमान नही सहते है अगर उनका सर झुकेगा तो हरदोई की जनता के चरणों मे सर झुकेगा।
                  नरेश अग्रवाल ने कहाकि आज गुंडे अपराधी डरे है क्योंकि इनकाउंटर हो रहे इसलिए अपराधी जेल में है बाहर नही मिलेगा।सपा के अध्यक्ष कहते है आगरा एसक्प्रेस वे बनवाई मेट्रो बनवाई लेकिन जब सब जगह हारे तो काहे गुणगान कर रहे हो कोई एहसान नही किया।सरकार में रहोगे तो बनाओगे सरकार वही है जो जनता के लिए दिलों पर छाप छोड़े आज पूरे विश्व मे हिंदुस्तान का नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व मे देश का सर ऊंचा किया है और मोदी के अलावा कोई देश नही चला सकता राहुल क्या चलाएंगे।कहाकि 18 दल के यूपीए के हाँथ अगर देश गया तो देश के टुकड़े टुकड़े होंगे।सवाल देश का है केंद्र का चुनाव देश का है।सपा बसपा समझौता हुआ है 2 सीटें जीतकर बड़े खुश है और अब जब कैराना का चुनाव है तो अखिलेश गिड़गिड़ा रहे समर्थन की चाहत रखे है अगर समर्थन की चाहत है तो पार्टी काहे की।कहाकि बाढ़ में बकरी शेर एक घाट पर पानी पीते है आज मोदी की बाढ़ है सब एक घाट पर है।नरेश अग्रवाल ने कहाकि अगर बंदर को अस्तुरा पकड़ा दोगे तो क्या हालत होंगे ऐसे ही विपक्ष को पकड़ाया तो देश टुकड़े टुकड़े होगा आज चीन पाक तोड़ना चाहता है लेकिन यह नही होगा।विधायक नितिन अग्रवाल ने कहाकि समाजवादी पार्टी गद्दारों की पार्टी है और जो गद्दारी हरदोई के साथ की जनता उसका सबक सिखा देगी।कहाकि सपा बसपा परिवारों की पार्टी है इनसे बच के रहना है।