शासन से पैसा मंजूर हुए हो गये छः महीने, नहीं शुरू हुआ सड़कों का निर्माण

? कौशांबी –


कौशांबी के अझुवा की छः सड़कों सहित जिले के कई नगर निकायों की 20 इंटरलाकिंग सड़कों एवं नाली के निर्माण के लिए सूडा को शासन द्वारा “मुख्यमत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना” के अंतर्गत् वित्तीय शासनादेश संख्या 305/2018/504/69-1-18-60(म.ब.-83)/2018 द्वारा जिले की मंझनपुर,भरवारी,करारी,अझुवा एवं चायल नगर निकायों की विभिन्न मलिन बस्तियो मे इंटरलाकिंग सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण की अलग-अलग कुल 20 परियोजनाओं हेतु कुल रुपये 279.52 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति सहित उक्त के सापेक्ष प्रथम किश्त 139.76 लाख रुपये (योजना का 50%) अवमुक्त करने की मंजूरी हुई थी । जिसमे डूडा द्वारा उपरोक्त कार्य कराए जाने थे परन्तु छः महीने बीत जाने के बाद भी अझुवा की 6 सड़कों मे से किसी सड़क पर इस योजना से कार्य अभी तक शुरु नही किया गया । जबकि इनमे से शासनादेश की क्रम सख्या 6 में वर्णित इंटरलाकिग सड़क काली माता से भैरों बाबा लागत 72.09 लाख रुपये का निर्माण इस योजना से न कराकर विधायक निधि सिराथू द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है।

 

ऐसे से विचारणीय विषय यह है कि जब छः महीने पहले इस सड़क के लिए स्वीकृति के साथ बजट भी जारी कर दिया गया तो इस सड़क का निर्माण दूसरे निधि से क्यों करवाया जा रहा है और इस सड़क हेतु मंजूर बजट को कहां खर्च किया जाएगा?