
- प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के चिकबल्लापुर ज़िले में श्री मदुसूदन साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रत्येक देशवासी से भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में योगदान की अपील की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा–भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विकास की राजनीतिक धारणा को काम करने की राजनीति में बदल दिया है। श्री मोदी ने कर्नाटक के दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित किया।
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड और इन्फ्लूएंजा के बढते मरीजों के मद्देनजर स्थिति पर कडी निगाह रखने को कहा है।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्तमान वैश्विक वित्तीय परिदृश्य के मद्देनजर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा की।
- देश में चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या 380 से बढ़कर 650 हो गई है।
- प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में अपने विचार साझा करेंगे।
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज नई दिल्ली में रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड और इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों के बढते मरीजों के मद्देनजर स्थिति पर कडी निगरानी रखने को कहा।
- नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते।
- 81 किेलो भार वर्ग के फाइनल में स्वीटी बूरा ने भी चीन की लीना वैंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वीटी ने 2014 में रजत पदक जीता था। अब तक सात भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बन चुके हैं।
- प्रतियोगिता में कल 50 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग निकहत जरीन और 75 किलो मिडल वेट वर्ग में लवलीना बोरगेहेन स्वर्ण पदक के लिए रिंग में उतरेंगी।