७ फरवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा और राज्‍यसभा में चर्चा।
  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि राष्‍ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी और मूल्‍य वृद्धि जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं था। उन्‍होंने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये योजना सेना पर थोपी गई है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार अदाणी समूह को विभिन्‍न क्षेत्रों में मदद कर रही है।
  • केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा-आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत रिकार्ड बीस करोड़ से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य खाते जोड़े गये।
  • पेरू के दक्षिणी में कई गाँवों में लगातार बारिश से हुए भूस्‍खलन में 36 लोगों की मौत हो गई।
  • शंघाई सहयोग संगठन-एस सी ओ के शीर्ष लेखा परीक्षा संस्थानों के प्रमुखों की छठी बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान देने और उभरती तकनीकों को एकीकृत करने पर चर्चा हुई।
  • भाजपा सांसद प्रकाश जावडेकर ने मुद्रास्‍फीति को नियंत्रण में रखने के लिये सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि अन्‍य देशों की तुलना में भारत में महंगाई कम है। श्री जावडेकर ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन पर भी ध्‍यान दे रही है।
  • तुर्कीए में भूकंप प्रभावित प्रांतों में तीन महीने के लिए आपात काल घोषित। तुर्कीए और सीरिया में मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार।
  • भारत ने तुर्कीए में राहत और बचाव कार्यों के लिए दो टीमें भेजीं।
  • ढाका में सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में नेपाल ने भारत को तीन-एक से हरा दिया है। इसके साथ ही नेपाल फाइनल में पहुच गया है। भारत के लिये अब फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
  • भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला टी20 की ताज़ा रैंकिंग में शीर्ष तीन में बनी हुई हैं, जबकि आलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान नीचे खिसक गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रॉ पहले और बेथ मूनी दूसरे स्थान पर हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्थान पर बरकरार हैं।