कार की टक्कर से एक मासूम की मृत्यु, चार गंभीर घायल

कछौना, हरदोई। मंगलवार की सांय लखनऊ पलिया मार्ग पर हरदासपुर तिराहे के पास बस का इंतजार कर रही सवारी व मोटरसाइकिल चालक को एक अनियंत्रित कार चालक की टक्कर से एक बालिका की मृत्यु हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों की तहरीर पर आरोपित चौपहियाचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।           

बताते चलें कोतवाली कछौना क्षेत्र के उसराहा निवासी अनंतराम अपने परिवार के साथ मंगलवार की अपराह्न सण्डीला रिश्तेदारी जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल चालक सेल्समैन मोहित पुत्र अनिल तिवारी निवासी सुमित्रा तिराहा कछौना हरदासपुर के लिए जा रहा था। इसी समय हरदोई तरफ से तेज गति व अनियंत्रित चौपहिया वाहन यूपी 80 सी०एल० 5511 ने पहले मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद अनंतराम के परिजन, पत्नी, पुत्रियों व पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में सभी लोग गंभीर घायल हो गए। 

स्थानीय नागरिकों की सूचना पर इमरजेंसी सेवा 108 व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस कर्मी संतोष द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहां पर भी एक बने बनाए सिस्टम के तहत लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान अनंतराम की पुत्री खुशी उम्र 5 वर्ष की मृत्यु हो गई। पुत्री काजल उम्र 12 वर्ष व पुत्र आयुष उम्र 7 वर्ष, पत्नी नीलम उम्र 32 वर्ष का इलाज चल रहा है। 

मोटरसाइकिल चालक मोहित का इलाज चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर चौपहिया चालक के खिलाफ धारा 279, 338, 304ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है। जिसके चलते प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण असमय लोगों की जान जा रही है। वहीं घायल होने पर विकलांग का जीवन जीने को विवश हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता