साक्षात्कार संगम ई-पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन सम्पन्न

सुप्रसिद्ध साहित्यकार नरेश चन्द्र द्विवेदी शलभ के कर कमलों से हुआ विमोचन

-राजेश पुरोहित, भवानीमंडी

नई दिल्ली :- साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के संगम सुवास नारी मंच के फेसबुक मंच पर शुक्रवार को सायंकाल 4 बजे साक्षात्कार संगम ई पत्रिका विमोचन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें साक्षात्कार संगम ई पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन किया गया।

नारी मंच प्रचार सचिव उमा मिश्रा प्रीति ने बताया कि ऑनलाइन विमोचन समारोह में देश के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कवि एवम साहित्यकार सेवानिवृत नगर निगम शिक्षा अधिकारी नरेश चन्द्र द्विवेदी शलभ के कर कमलों से विमोचन हुआ।
माँ सरस्वती की वंदना से समारोह का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना नारी मंच की अधीक्षिका छाया सक्सेना प्रभु ने प्रस्तुत की। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र ने आशीर्वचन प्रदान किया।

मुख्य अतिथि शलभ ने नारी का सम्मान की बात करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बहु लाते हो घर पर तो उसे भी बेटी मानकर उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना खुद की बेटी का करते हो। घर मे नई पीढ़ी व पुरानी पीढ़ी में सामंजस्य होना चाहिए। शुरुआत परिवार से करो तभी स्वस्थ समाज की कल्पना साकार होगी। उन्होंने कर्तव्यों को बखूबी निभाने की बात की। अधिकार स्वतः ही उनको मिलता है जो पहले कर्तव्य निभाते हैं। आज उल्टा हो रहा है लोग पहले अधिकार की मांग करते हैं कर्तव्य निभाने की नहीं। शलभ ने अपनी कविताओं की जीवंत प्रस्तुति देते हुए विचारणीय बातें प्रस्तुत की।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने समारोह में कहा कि देश का सबसे बड़ा साहित्यिक परिवार यदि कोई है तो वह साहित्य संगम संस्थान है। जहाँ गाँव ढाणी में छिपी साहित्यिक प्रतिभा को खोजकर संस्थान उन्हें छंदबद्ध रचना लिखना सिखाता है। उनको अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का प्रकाशित करवाने हेतु मंच प्रदान करता है। साक्षात्कार संगम ई पत्रिका में 21 रचनाकारों से खास मुलाकात को प्रकाशित कर अच्छी पहल उमा मिश्रा जी ने की मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।

छाया सक्सेना प्रभु ने अपनी गुरु की वन्दना करते हुए गीत की शानदार प्रस्तुति दी। उमा मिश्रा प्रीति ने समारोह का शानदार सन्चालन किया । उन्होंने ई पत्रिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैंने जो संकल्प किया आज वो पूरा हुआ। अध्यक्ष महोदय सहित सभी रचनाकार भाइयों बहनों ने मेरा खूब सहयोग किया उसी का प्रतिफल है कि ये प्रथम अंक आपके कर कमलों में सुशोभित है। मैंने अध्यक्ष महोदय की प्रेरणा से सृजनकारों हिंदी प्रेमी साहित्य सेवी रचनाकारों का साक्षात्कार एक मुलाकात लिया।

साक्षात्कार संगम ई पत्रिका के सम्पादक मण्डल के सभी पदाधिकारियों को बधाई देती हूँ। सम्पादक मण्डल में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र कार्यकारी अध्यक्ष रोहित राज सह अध्यक्ष मिथलेश सिंह मिलिंद नारी मंच अधीक्षिका छाया सक्सेना प्रभु अलंकरण प्रमुख वन्दना नामदेव को बधाई देती हूँ। इस ई पत्रिका की प्रधान सम्पादिका के रूप में मैंने कार्य किया।

साक्षात्कार संगम ई पत्रिका में जिन रचनाकारों के साक्षात्कार है उनमें कुमार रोहित राज कुसुम लता जुली अग्रवाल राजलक्ष्मी शिवहरे मंजूषा किंजावडेकर रचना सक्सेना नवल किशोर सिंह राजेश कुमार तिवारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित उमेश श्रीवास्तव छाया सक्सेना प्रभु शिवशंकर लोधी राजपूत ऋतंभरा मिश्रा सरोज सिंह ठाकुर राजपूत लता खरे विनीता श्रीवास्तव ज्योति सिन्हा रीता झा जयश्रीकांत जय प्रमुख है।