सतर्कता ही कोविड19 की सेकेण्ड वेव से बचा सकती है : ACS

ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कल कुल 1,69,895 सैम्पल की जांच हुई। अब तक 1,97,88,497 सैम्पल की जांच हो चुकी है।

24 घंटे में 1,967 नये मामले आये हैं । RT-PCR की टेस्टिंग दर ₹1,600 से ₹700 कर दी गई है। घर से सैम्पल पर ₹900 देने होंगे। सतर्कता ही सेकेण्ड वेव से बचा सकती है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं तथा बीमार को संक्रमण से बचाना ही होगा । सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,68,008 क्षेत्रों में 4,74,494 टीम दिवस के माध्यम से 2,98,55,526 घरों के 14,58,12,930 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ई-संजीवनी के माध्यम से कुल 2,45,051 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया । निजी चिकित्सालयों में 2,124 लोग इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में रिकवरी का 94.4 प्रतिशत है। अब तक 5,18,390 लोग ठीक हो चुके हैं ।