बैंकों को 20 लाख नई MSME इकाइयों को ऋण देने का दिया गया लक्ष्य : नवनीत सहगल

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 3.54 लाख MSME इकाइयों, जिनमें से 3,24,911 नई MSME इकाइयों को ₹9,074 करोड़ और 29,914 पूर्व से कार्यरत MSME इकाइयों में ₹1,316 करोड़ ऋण का वितरण किया गया ।

नवनीत सहगल ACS, Information ने बताया कि बैंकों को 20 लाख नई MSME इकाइयों को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके माध्यम से 80 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें। इससे प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी तक ले जाने में बहुत मदद करेगा। यह ऋण पहले से स्वीकृत थे, 6.48 लाख नई MSME इकाइयों को ₹19,772 करोड़ का ऋण दिया गया है।

आत्मनिर्भर पैकेज में 4.37 लाख इकाईयों को ₹11,062 करोड़ के ऋण बैंकों से समन्वय स्थापित कर स्वीकृत कर वितरित किए जा रहे हैं । दोनों इकाइयों को मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में ₹10 लाख 80 हजार से अधिक ऋण वितरण किया गया है। इन्हीं इकाईयों के माध्यम से 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है ।