कोतवाली में व्यापारियों के आपसी सम्बन्ध व संवादगोष्ठी का आयोजन

कछौना, हरदोई। शासन के निर्देश पर पुलिस व व्यापारियों के आपसी संबंध व संवाद के लिए माह के प्रत्येक 23 तारीख को कोतवाली में संवाद गोष्ठी का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में शनिवार को प्रभावी प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने व्यापारियों के साथ संवाद किया। व्यापारी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा ले, उन्हें एक्टिव रखें, जिससे अपराधिक घटनाओं पर काफी अंकुर लगाया जा सकता है। जिससे अपराधी की पहचान हो जाती है। व्यापारियों ने बताया कस्बे में नाबालिग लड़के मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हैं, स्टंट करते हैं। तेज आवाज निकालते हैं। जिससे दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। 

कोतवाली क्षेत्र में कुछ माह से मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय है, प्रकाश में आया है कि मोटरसाइकिल चालक अपनी अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद लॉक नहीं करते हैं। जिससे दूसरी चाबी लगाने पर आसानी से मोटरसाइकिल आन हो जाती है। इसलिए प्रत्येक दशा में लॉक करके खड़ी करें। कस्बे में ई रिक्शा चालक ज्यादातर नाबालिक, बिना नंबर, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर चलाते हैं। सवारी के चक्कर में अचानक मोड़ देते हैं। यह ई रिक्शा सार्वजनिक स्थानों पर आड़े तिरछे खड़े कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। वही आए दिन लोग चोटिल होते है। 

प्रभारी निरीक्षक ने कहा हमारी प्राथमिकता है, आप सभी को सुरक्षित माहौल देना है। जिसमें आप सभी की भागीदारी आवश्यक है। आप सभी हमारे आँख कान हैं, छोटी सी छोटी गतिविधियों को आप अवगत कराएं। पुलिस आपके साथ तत्परता से खड़ी मिलेगी। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और सुझाव को प्रभारी निरीक्षक के सामने खुलकर रखें।             

इस संवाद गोष्ठी में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री अवधेश गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, कोषा अध्यक्ष अनुज कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी पी०डी० गुप्ता, रामजी गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सूर्या गुप्ता उर्फ लिटिल, उपाध्यक्ष अनूप दीक्षित, मनोज गुप्ता, आशीष गुप्ता, सौरभ सिंह, सूर्यपाल सिंह, प्रवीण कुमार गुप्ता उर्फ लालन आदि व्यापारी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता