राजमार्ग पर जलभराव राहगीरों के लिए बना मुसीबत

कछौना (हरदोई) : लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर नगर पंचायत कछौना पतसेनी में सिंह नर्सिंग होम से पेट्रोल पंप कछौना सर्विस सेंटर तक घरों के पानी की जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य मार्ग पर हमेशा जलभराव रहता है। जिससे करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सड़क चंद दिनों में खराब हो जाती है। जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ता है। वाहन गड्ढे का अंदाजा न लगा पाने के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं। आए दिन कोई न कोई राहगीर चुटहिल होते है।

स्थानीय नागरिकों ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने व घरों का पानी सड़क पर न बहाने के विषय में जिला प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया। मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं। क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने लोगों को खुद सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए घरों के पानी हेतु घर के बाहर सोख्ता बना लें। जिससे इस समस्या से निजात मिल सकती है। क्योंकि यह मार्ग फोर लेन प्रस्तावित है। इसलिए नगर पंचायत ने अभी तक नाला निर्माण कार्य नहीं कराया है। भूमि का सर्वे व चिह्नीकरण के बाद सड़क का निर्माण आरंभ हो पाएगा। लोग की थोड़ी अनदेखी का खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों के जिम्मेदारों ने बताया ऐसे लोग का चिह्नीकरण कर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता