प्रधान और सचिव ने मिलकर किया लाखों का गबन, डीएम के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

                 अतरौली (हरदोई)– ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत कोईली मे पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान और ग्राम सचिव ने मिलकर गांव के विकास के नाम पर आए सरकारी खजाने का लाखों रुपया गबन कर दिया  है । जिला विकास अधिकारी की जांच मे गबन किये जाने की पुष्टि होने पर   जिला अधिकारी हरदोई के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी भरावन ग्राम कलौली थाना कछौना निवासी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार की शाम अतरौली थाने पर वर्तमान प्रधान रघुराई पत्नी मुल्लू , पूर्व प्रधान अर्चना पत्नी दिलीप कनौजिया और ग्राम सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
                सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कोईली मे वित्तीय सत्र 2016-17 मे वर्तमान और पूर्व दोनो प्रधान तथा तत्कालीन ग्राम सचिव राम कृष्ण कुमार ने मिलकर सांटगांठ करके गांव मे बिना खड़न्जा लगाये डामर रोड से मन्दिर तक 82 हजार 800 रुपया, मनोहर के घर से सर्वेश के घर तक 89 हजार 700 रुपया और गया के घर के पास से भूती के घर के पास तक 51 हजार 750 रुपया और इन कार्यों मे श्रमिकों का 27 हजार 540 रुपया भुगतान दिखाकर गबन कर लिया है। मामले की शिकायत भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश और गया ने सामूहिक रुप से की थी। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।