वीवीएम नेशनल कैम्प में हरदोई के नैतिक पटेल को मिला द्वितीय स्थान, स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रदीप मिश्र किये गये सम्मानित

विज्ञान भारती द्वारा विज्ञान प्रसार व एन०सी०ई०आर०टी० के संयुक्त तत्त्वावधान में 20-21 मई को वीवीएम नेशनल कैम्प (थर्ड स्टेज परीक्षा) भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) तिरुवनन्तपुरम में आयोजित किया गया। इस शिविर में उ० प्र० से राज्य स्तर पर चयनित कुल 24 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें हरदोई से सृष्टि त्रिवेदी (कक्षा 6) व नैतिक पटेल (कक्षा 11) ने प्रतिभाग किया। हरदोई के नैतिक पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जोनल विनर (उत्तर क्षेत्र) रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी विज्ञान मंथन के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रदीप मिश्र को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। श्री मिश्र पी०बी०आर० इण्टर कालेज, तेरवा, गौसगंज हरदोई में रसायन शास्त्र के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। श्री मिश्र को भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान त्रिवेन्द्रम केरल में नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन के डायरेक्टर व वीवीएम के नेशनल कॉन्वेनर जनरल डॉ० अरविंद सी० रानाडे द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के स्टेट कोआर्डिनेटर प्रदीप नारायण मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कुल 18 बच्चे हिमालयन (राष्ट्रीय विनर) व 72 बच्चे जोनल विनर घोषित किए गए। जिसमें एल०पी०एस० माधौगंज के नैतिक पटेल कक्षा 11 वर्ग (उत्तरी क्षेत्र) में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जोनल विनर घोषित किए गए। अब सभी विजेता बच्चे जुलाई में चेन्नई में किसी राष्ट्रीय प्रयोगशाला में 1-3 सप्ताह तक इण्टर्नशिप करेंगे। श्री प्रदीप मिश्र ने सभी प्रतिभागी व पुरस्कृत बच्चों को शुभकामना दी हैं।