प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया प्रेरणा ऐप का विरोध कहा ऐप से रहेगा मानसिक दबाव

रामू बाजपेयी-

मुंडेर (हरदोई)- मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर प्रेरणा एप के विरोध हेतु जूनियर विद्यालय मुंडेर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों ने इसको अव्यवहारिक बताते हुए का एक स्वर में विरोध किया।

कार्यशाला में अपनी बात रखते हुए संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शसंदीप त्रिवेदी ने कहा कि सरकार को सर्वप्रथम विद्यालय में पठन- पाठन के संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए।प्राथमिक विद्यालय में हर क्लास के हिसाब से 5 शिक्षक और जूनियर में विषयानुसार शिक्षकों की व्यवस्था करनी चाहिए। विद्यालय में जितना ही ज्यादा अव्यवहारिक चीजों का हस्तक्षेप होगा।पठन पाठन उतना ही मुश्किल होगा। जिससे बच्चो की पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो जाएगी।

इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्निहोत्री ने कहा कि इस ऐप्प के आ जाने से शिक्षकों के सेल्फी का अवांछित मानसिक दबाव रहेगा। जिससे शिक्षकों की गुणवत्ता पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा।

इस अवसर पर में दीपमाला रश्मिराज अग्निहोत्री, चन्द्राणी केo केo अग्निहोत्री, मंजू गुप्ता, संतोष आदि शिक्षक शिक्षिकायें प्रमुख रूप से मौजूद रहे।