केदारनाथ महिला इण्टर कॉलेज बदायूं में आयोजित हुआ संविधान दिवस पर कार्यक्रम

केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अमलेश गुप्ता ने सरस्वती मां एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया ।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम भी पेश किए कु कोमल ने संविधान दिवस पर भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे। कुमारी साक्षी एवं कशिश ने संविधान दिवस पर कविता प्रस्तुत की।

इस अवसर पर भाषण , वाद-विवाद ,पोस्टर ,निबंध, नुक्कड़ नाटक एवं क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । शिक्षिका कुमारी पूजा ने संविधान की प्रस्तावना पर अपने विचार रखे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अमलेश गुप्ता ने कहा कि हमें अपने देश के संविधान का सम्मान करना चाहिए। प्रत्येक छात्रा को अपने संविधान का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि भारत की नागरिकता का मतलब है कि हमें अपने आधारभूत कर्तव्य एवं अधिकारों का पता होना चाहिए तभी हम एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी हो सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी ने किया । अर्चना कुमारी, खुशबू का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।