सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन जारी

हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने समस्त ग्रामसभाओं में ग्रामसभा पूरा बहादुर ब्लाक टडियावा ग्रामसभा पाटकुआं ब्लाक हरियावां, ग्रामसभा सुमई ब्लाक हरियाँवा में कानपुर में शहीद हुए पुलिस के जवान को श्रद्धांजलि देकर मौन रखा । साथ ही काली पट्टी बांधकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने जानकारी दी कि भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा जनविरोधी सरकार के खिलाफ यह संघर्ष इसी तरह अनवरत जारी रहेगा।

धरने में वेदप्रकाश अर्कवंशी जिला उपाध्यक्ष राकेश अर्कवंशी, उपाध्यक्ष, शबाबू गौतम, झब्बू लाल अर्कवंशी, कमलेश गौतम, प्रमोद अर्कवंशी, राम निवास सक्सेना, ब्रजेश शर्मा, विमलेश कुमार गौतम ,मो. मुन्ना खान, प्रदीप अर्कवंशी, अखिलेश गौतम , रामू अर्कवंशी, दूबर सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।