उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

कछौना, हरदोई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कछौना के बैनर तले जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों ने मांगों को लेकर पुरजोर तरीके से धरना-प्रदर्शन किया।

संघटन ने मुख्य मांगों पर बल देते हुए पुरानी पेंशन बहाल करो, कैशलेस चिकित्सा, ए.सी.पी., उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश दो, छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली, पंखे, पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चहारदीवारी, प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार, शिक्षकों के अन्तरजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय (आकांक्षी जनपद सहित) स्थानान्तरण करो, संविलयन निरस्त करो, शिक्षकों को पदोन्नति दो, ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बन्द करो, 17140 व 109150 की विसंगति दूर करो, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, सेवानिवृत्त शिक्षकों पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करो, सभी शिक्षामित्र, अनुदेशक, विषेश शिक्षक एवं कस्तूरा गाँधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाओ, सभी रसोईयों को स्थाई करो एवं प्रति माह रुपये 10,000/- मानदेय दो, आंगनबाड़ी सहायिका को रूपये 10,000/- एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को ₹ 15,000/- प्रति माह मानदेय दो, परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता, नगर प्रतिकार भत्ता बहाल करो एवं महँगाई भत्ते का एरियर भुगतान, सामूहिक बीमा की धनराशि रू. 10 लाख करें, वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लो, उ.प्र. शिक्षक सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लो, मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करो, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टी.ई.टी. से मुक्ति दो, मृतकआश्रितों को लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति दो, कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के परिवारों को करोड़ रु. का मुआवजा दो, मृतक शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रित को नौकरी दो इत्यादिक मांगो को लेकर शासन को पत्र भेजा है।

इस अवसर पर प्रेमचंद्र कनौजिया, कमलेश कुमार कनौजिया, जमील हुसैन, रामचंद्र, तारिक मसूद, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, अनुज, चांदनी वर्मा, प्रिया सिंह, रीना वर्मा, मैना देवी, राजेश कुमार मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद, मंजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, आलोक कुमार, बाबूराम, अनीता देवी, सदाप्यारी, इंद्रसेन, पूनम देवी, अमित तोमर, प्रशांत मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी आदिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता