भवानीमंडी के साहित्यकार राजेश पुरोहित होंगे राष्ट्रीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित

भवानीमंडी:- यूथ वर्ल्ड सोशल समूह द्वारा 22 व 23 अक्टूबर को मरु नगरी बीकानेर में यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन 2018 बीकानेर के वेटनरी सभागार में होगा । राष्ट्रीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड समारोह के इस भव्य आयोजन में भवानीमंडी के कवि साहित्यकार राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को राष्ट्रीय स्टार अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरोहित को यूथ वर्ल्ड सोशल समूह के प्रमुख और आयोजन के कोऑर्डिनेटर भेरू सिंह राजपुरोहित ने ये जानकारी दी ।

दो दिवसीय समारोह का आगाज़ यूथ वर्ल्ड सोशल समूह के संरक्षक राष्ट्रपति अवार्डी राजेन्द्र कपूर; दिल्ली, समाज सेवी राजकंवर राठौड़; जयपुर, सेन्टर फ़ॉर वीमेन स्टडीज की डायरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा, फ़िल्म प्रोड्यूसर अशोक सिंह शक्तावत, प्राकृतिक चिकित्सक अनिता तंवर; ऋषिकेश, देव शर्मा, ललिता संजीव महरवाल; जयपुर, समाज सेवी अमन लवली मोंगा; सिरसा, डॉ. चेतन प्रकाश राजपुरोहित, समाज सेवी कुुं. गजेंद्र सिंह टुकलिया, समाजसेवी राज शर्मा नींदड़, सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ. पूनम मटिया; दिल्ली सहित देश प्रदेश की वरिष्ठ शख्सियतों के सानिध्य में होने जा रहा है। इस समारोह में देश प्रदेश की 101 विशिष्ट प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में डॉ. मेघना शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन देगी व अपने कर कमलों से 101 प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी।