‘शब्द-शब्द संधान’ का आयोजन २१ दिसम्बर को

‘सर्जनपीठ’ के तत्त्वावधान मे हिन्दी-साहित्य के युगप्रवर्तक (द्विवेदी-युग) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘शब्द-शब्द संधान’ के अन्तर्गत ‘मौखिक और लिखित भाषाओं मे विराम और विरामेतर-चिह्नो की उपयोगिता’ विषय पर एक व्याकरणिक परिसंवाद का आयोजन हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमन्त्री श्री विभूति मिश्र की अध्यक्षता मे २१ दिसम्बर को अपराह्ण ४ बजे से ‘सारस्वत सभागार’, लूकरगंज, प्रयागराज मे किया जायेगा। यह सूचना ‘सर्जनपीठ’ के निदेशक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने अपनी प्रेस-विज्ञप्ति मे दी है।