अग्निकाण्ड के लिए अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों का करें चिह्नाङ्कन

प्रतीकात्मक तस्वीर

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में अग्निकाण्ड से होने वाली घटनाओं को रोकने हेतु शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है, निगरानी समिति में जिलाधिकारी महोदय अध्यक्ष व अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा जिला अग्निशमन अधिकारी नोडल होगें।

श्री सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में विगत 05 वर्षो में अग्निकाण्ड से हुए क्षति का विश्लेषण करते हुए अग्निकाण्ड के लिए अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर लें तथा इन क्षेत्रों में अग्निकाण्ड से बचाव हेतु निगरानी रखी जाये साथ ही अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने हेतु क्या करें-क्या न करें एवं व्यापक प्रचार प्रसार करायें तथा रिहायशी क्षेत्रों में अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष निगरानी सुनिश्चित करायें और बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार करायें।

उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निकाण्ड की दुर्घनाओं से बचाव हेतु प्रचार प्रसार व जागरूकता हेतु संबंधित लेखपाल को नामित किया जाये तथा ऐसे परिवार जो अभी भी फूस के मकानों में रहते हो, उनको चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पात्रता के अनुसार शासकीय योजना के अर्न्तगत आच्छादित कर पक्का करायें।