पंचायतीराज के अधिकारियों पर चला योगी का चाबुक

अवनीश मिश्रा :

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के हाथ में जब से उत्तर प्रदेश की कमान आयी है तब से कई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी लापरवाही या भ्रष्टाचार के लिए सख्त हिदायत मिली और निलंबित किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फिर एक बार पंचायती राज के लापरवाह अफसरों पर अपना चाबुक चलाते हुए सीधे निलंबित कर दिया।

आपको बताते चलें कि मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण अभियान में कई क्षेत्रों से अधिकारियों और कर्मचारियों के लापरवाह रवैये की सूचना दिन-ब-दिन सामने आ रही थी जिसके चलते विभाग पर निर्माण और देखरेख में लापरवाही के आरोप लग रहे थे। सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को सभी संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

सीएम के निर्देश के बाद 6 सहायक विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले की जांच के लिए उपनिदेशक पंचायत स्तर के अधिकारीयों की एक टीम गठित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।