सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बन्द

उत्तराखंड में सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट सर्दियों के मौसम के लिए आज से बंद कर दिए गए। आखिरी दिन करीब 1500 सिख श्रद्धालुओं ने अंतिम अरदास किया। इस वर्ष की यात्रा के समापन के उपलक्ष्‍य में, सुखासन स्थान पर गुरु साहिब जी को पंच प्यारों के नेतृत्व में खूब सजाया गया था। इस अवसर पर भारतीय सेना की 418वीं लाइट इंजीनियर्स की टीम भी मौजूद थी।

हेमकुंड साहिब यात्रा की शुरूआत इस वर्ष 22 मई को हुई थी। इस वर्ष दो लाख 47 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड के दर्शन किए। इस बीच, हिमालय क्षेत्र में स्थित हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल लक्ष्मण मंदिर-लोकपाल को भी सर्दी के मौसम के लिए बंद कर दिया गया है।