ई-फार्मेसी के खिलाफ हरदोई में बन्द रहे मेडिकल स्टोर 

ई-फार्मेसी के विरोध में दवा कारोबारियों की हड़ताल के चलते इधर-उधर भटकने को मजबूर रहे मरीज

             हरदोई- ऑनलाइन दवा व्यापार के विरोध में शुक्रवार को सहित जिले भर के कस्बों में मेडिकल स्टोर्स बंद रखे गए रात 12 बजे से सभी मेडिकल स्टोर 24 घंटे के लिए बंदकर दिए गए थे। इसके पहले विरोध स्वरूप मेडिकल स्टोर से जुड़े लोग काली पट्‌टी बांधकर काम कर रहे थे। यह बंद ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के आह्वान पर किया है। शहर समेत जिले भर के सभी कस्बों में मेडिकल स्टोर बन्द रहे जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा और जरूरी दवाओ के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा।
             भारत सरकार ने 28 अगस्त से ई-फार्मेसी दवा बिक्री को नियमित करने का प्रस्ताव रखा है। इसलिए आॅनलाइन दवा व्यापार के विरोध के लिए युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए दवा के अभाव को रोकने के लिए एवं अनैसर्गिक प्रतिस्पर्धा के विरोध में आॅल इंडिया कैमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर हरदोई में मेडिकल स्टोर संचालक हड़ताल पर रहें। दवा व्यापारी ने बताया कि ऑनलाइन दवा के कारोबार से आपातकालीन स्थिति में उपभोक्ता को समय पर दवा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। मजदूर व निम्न आय वाले उपभोक्ता जो अपनी स्थिति के अनुसार दवा खरीदते हैं । उन्हें परेशानी होगी।
         बताया कि इलाज के क्रम में बार-बार दवा बदलना संभव नहीं होगा डॉक्टर के अलग अलग लिखावट पर ई-फार्मेसी से दवा उपलब्ध कराना संभव नहीं हो सकेगा।बताया दवा की ऑनलाइन बिक्री से न केवल व्यापारियों को नुकसान होगा, बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य को भी जोखिम रहेगा।हमने इससे पहले भी जिम्मेदारों को ज्ञापन दिया, पर सुनवाई नहीं हुई।व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी दिया जिसमें कहा गया है कि खुदरा बाजार एवं ई- कॉमर्स में विदेशी निवेश को किसी भी तरह की अनुमति न दी जाए।सिंगल ब्रॉड रिटेल में 100 प्रतिशत कीएपुडीआई की अनुमति वापस ली जाए। लई- कॉमर्स के लिए एक पॉलिसटी तुरंत घोषित की जाए आदि शामिल है।