देश में माओवादियों के प्रभुत्व में तेजी से आ रही गिरावट : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश में माओवादियों के प्रभुत्व में तेजी से गिरावट आ रही है। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद का प्रभाव क्षेत्र और देश में इसका जनाधार कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह सामने से सुरक्षाबलों का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वे हताश होकर सुरक्षाबलों के खिलाफ आई ई डी विस्फोटकों से हमले कर रहे हैं।

कल की जो घटना हुई है और इसी प्रकार की आईडी की जितनी भी घटनाएं हुई हैं उसे ये पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो जाता है कि माओवादी संगठनों की ताकत घटी है, वो हताश हुए हैं और इस प्रकार के कार्यरतापूर्ण कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है। अब हमारी फोर्सिज के साथ फेस टू फेस मुकाबला करने की जो पहले जो उनकी ताकत थी उसमें तेजी के साथ गिरावट आई है। गृहमंत्री ने आज रायपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। गृहमंत्री ने अम्बिकापुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सी आर पी एफ की नवगठित बस्तरिया बटालियन की दीक्षांत परेड की सलामी ली।