तीन दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन में 18376 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई)। प्रशासन के निर्देश पर कस्बा कछौना में लागू तीन दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन शुक्रवार को संपन्न हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तीन दिनों में कुल 3400 घरों के 18376 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण किया। जांच के दौरान कोरोना वारियर्स का नगर के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन भी किया गया।

हरदोई जिले को कोरोना मुक्त रखने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायतों को सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर-घर भेज कर हर किसी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में कस्बा कछौना को बीते बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था, इस दौरान नगर में किसी भी प्रकार के प्रतिष्ठान के खुलने पर पाबंदी और लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद करने के प्रबंध के तहत नगर के मुख्य मार्ग सहित प्रत्येक गली को बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया था। शुक्रवार को कस्बा कछौना में संपूर्ण लॉकडाउन संपन्न हुआ। इन तीन दिनों तक अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश गोपालन के निर्देशन में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य अनवरत जारी रहा और पुलिस बल की मुस्तैदी के बीच स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक किसलय बाजपेई ने बताया कि विभागीय गठित टीमों द्वारा बुधवार से शुरु हुई जाँच का कार्य शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को जांच के दौरान 5 लोगों में सामान्य खांसी-जुकाम के लक्षण पाए गए जिन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि 3 दिन में स्वास्थ्य विभाग की क्रमशः 14, 14 व 5 टीमों द्वारा घर-घर जाकर कुल 3400 परिवारों के 18376 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

शुक्रवार को संपूर्ण लॉकडाउन के तीसरे दिन पूरे नगर को दमकल वाहन की सहायता से सैनिटाइज किया गया और स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों ने 587 परिवारों के 2560 लोगों की जांच की। उपजिलाधिकारी संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कछौना में संपूर्ण लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शनिवार से किसी प्रकार की अतिरिक्त छूट के बिना आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूर्व की भांति सोशल डिस्टेंस के पालन, मास्क की अनिवार्यता व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ खुलेंगी।