वाहन सीज करने पर टीआई व भाजपा नेता में नोक झोंक

            नो एंट्री में घुसे ट्रक का चालान काटने को लेकर बीजेपी विधायक के भतीजे और टीआई में तीखी नोकझोंक हो गयी।जिसके बाद टीआई ने कंट्रोल को सूचना दे दी।मौके पर पहुँची पीसीआर टीम और सीओ हरियावां ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया।फिलहाल मामले की सूचना अधिकारियों को दी गयी है।
          सिनेमा चौराहे से अस्पताल रोड पर एक लोड ट्रक जा रहा था।इसी बीच टीआई विनोद कुमार अनुरागी ने ट्रक को पकड़ लिया।और चालान काटने के लिये उससे कागज मांगे।इसी बीच वहां विधायक का भतीजा अपनी विधायक लिखी गाड़ी से पहुँच गया और टीआई से चालान न काटने को कहने लगा।जब टीआई विनोद कुमार अनुरागी ने उसे मना कर दिया।जिसको लेकर दोनों में जमकर नोकझोंक हुई। देखते ही देखते मोके पर सैकड़ो राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।जिसके बाद ट्रक के कागज न मिलने पर टीआई श्री अनुरागी ने ट्रक को धारा 207 के अंतर्गत सीज कर कोतवाली देहात पुलिस के सपुर्दगी में दिया।बीजेपी विधायक के भतीजे की इस करतूत को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।वही टीआई ने मुख्यालय के आलाधिकारियों से लेकर निदेशालय के आलाधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी है।