निराश्रित व तड़पती गो माता का अनूप ठाकुर जी महाराज ने कराया उपचार

रामू बाजपेयी :

हरदोई – जनपद के असलापुर गांव निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री व क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रचारक अनूप ठाकुर जी महाराज ने तार से कट जाने से दो बेसहारा बेजुबान गो वंश बुरी तरह जख्मी देखे । जिसमें से एक के कीड़े पड़़ने से इन्फेक्शन हो गया था । दोनों गोवंशो का दर्द देखकर तुरंत ही क्षेत्रीय पशु चिकित्सक डा. मान सिंह को फोन से सूचना दी और अनूप ठाकुर महाराज ने अपने सभी सहयोगियों को बुलाकर गोवंशो का उपचार कराया और चारा पानी की व्यवस्था करायी।

आपको बताते चलें कि अनूप ठाकुर जी महाराज ऐसे ही बराबर बेजुबानों की मदद करतें रहते हैं । कहीं पक्षियों की, तो कहीं पशुओं की । कुछ दिन पूर्व ही अनूप ठाकुर जी महाराज ने गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना-पानी के पात्र रखवाये थे । जिससे बेजुबानों की जान भूख व प्यास से ना जाने पाये । इसके अलावा महाराज जी ने कहा कि कोई भी गोवंश इसी तरीके से निराश्रित हो उसका सहारा ना हो तो मैं उसका उपचार स्वयं कराऊंगा।