यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल में वन-महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

कछौना (हरदोई): आज कछौना कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल में सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग कछौना रेंज द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वनों व पेड़ों के संरक्षण तथा पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमा गुप्ता ने वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बताया कि पेड़ों से हम अलग नहीं रह सकते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की नितांत आवश्यकता है। वहीं एचसीएल फाउंडेशन से समुदाय मित्र संजय शुक्ला ने बताया कि विकासखंड कछौना में 41 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें घरों की संख्या लगभग 30 हजार है लेकिन जनसंख्या के अनुपात में पेड़ों की संख्या काफी कम है। आज अंधाधुंध कटाई से स्थिति काफी खराब होती जा रही है। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर रमेश यादव ने बताया कि पीपल को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष माना गया है इसीलिए उसे देववृक्ष की संज्ञा दी जाती है। पेड़ पौधों में भी संवेदनशीलता एवं भावनाएं होती हैं। इसलिए उनके साथ कभी भी अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए।

वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने उपस्थित सभी महानुभावों व विद्यालय के छात्र छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पेड़ों के संरक्षण, पॉलिथीन प्रयोग ना करने व गंगा को स्वच्छ तथा अविरल बनाने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के समापन पर वन क्षेत्राधिकारी व मुख्य अतिथि तथा छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में कई पेड़ पौधों का रोपण भी किया गया तथा साथ ही साथ वन कार्यालय कछौना रेंज की तरफ से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधे भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमा गुप्ता, प्रबंध निदेशक शिवम गुप्ता, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर रमेश यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्पिता गुप्ता, अनिल सिंह, वन विभाग के कई अधिकारी/कर्मचारी, एचसीएल फांउडेशन से समुदाय मित्र, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता