ग्राम-विकास सम्बन्धित बैठकेें केवल रजिस्टरों पर

कछौना, हरदोई : विकासखंड कछौना में गांव की विकास योजनाओं के लिए गांव के लोगों के जरूरत के हिसाब से योजनाएं बनाकर ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठकों का रोस्टर जारी किया गया । इससे गांव की विकास योजनाओं का आँकलन कर गांव के लोगों द्वारा तय कर वार्षिक कार्य योजना में शामिल किया जा सके। परंतु ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों की उदासीनता के चलते यह बैठकेें केवल रजिस्टरों पर हो रही हैं।

ग्राम सदस्यों व ग्राम सभा के लोगों की जन सहभागिता नहीं ली जा रही है। खुली बैठकों के नाम पर आम जनमानस को धोखा दिया जा रहा है। बैठकों की सूचना भी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं जिससे पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित हो जाते हैं। आज भी ग्रामसभा में प्रधान ही सर्वोपरि होता है । वह अपने चहेतों को ही लाभ दिलाने का भरसक प्रयास करते हैं। यहां तक ग्राम प्रधानों द्वारा सफाईकर्मियों की उपस्थिति फर्जी तरीके से लगायी जाती है। जिसके चलते ग्राम सभाओं में जगह-जगह कूड़े के ढेर व गंदगी के नालियाँ बजबजा रही है। हैं। संक्रामक रोग तेजी से फैल रहा है ग्राम स्वच्छता समितियों के कागजों पर चलने के कारण ग्राम सभाओं में बुखार मलेरिया टाइफाइड तेजी से फैल रहा है।

ग्राम सभाओं में स्थित सचिवालय में सचिव नियमित रूप से नहीं बैठते अधिकतर पंचायत भवन जर्जर हालत में पड़े हैं। ग्रामीण छोटे-छोटे कार्यो के लिए ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर काटने को विवश हैं। इन बैठकों में ग्राम सभा खर्च धनराशि का हिसाब सार्वजनिक रूप से रखा जाता है। जिससे लोगों को कार्यों में खर्च की जानकारी हो सके। प्रशासनिक उदासीनता के चलते इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है जिससे गांव की हालत बदतर होती जा रही है। ग्रामीण पलायन करने को विवश हैं। इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी ।