त्योरी-मतुवा ग्रामपञ्चायत की वार्षिक कार्ययोजना बैठक पंचायत घर में हुई आयोजित

ग्राम-सभा के सर्वांगीण विकास के लिए वार्षिक कार्य योजना की बैठक पंचायत घर में आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर गांव को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए ।

ग्राम सभा त्योरी मतुवा के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष 20-21 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई है। समाजसेवी पत्रकार मोहित द्विवेदी ने मतुवा में स्थित देवस्थान की बाउंड्रीवॉल निर्माण की बात रखी। इस देवस्थान पर गांव के लोग कूड़े के ढेर लगाते हैं, जिससे परिवेश काफी खराब लगता है। ग्रामीण मनीष द्विवेदी ने मतुवा से पुरवा संपर्क मार्ग पर ग्राम मतुवा में राम बाबू के घर पास जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था ना होने के कारण हमेशा गंदगी का अंबार रहता है।लोगों को आवागमन काफी परेशानी होती हैं। त्योरी निवासी पुतान सिंह ने बताया ग्राम त्योरी में किशन पाल के घर पास सड़क खराब हो गई है गड्ढे हो गए हैं नाली टूट चुकी हैं जिससे राहगीर आए दिन चोटिल होते हैं । प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री आंधी में टूट गई थी जिसका निर्माण जरूरी है । इससे विद्यालय परिसर में हमेशा अराजक तत्व जमा रहते हैं। किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या हेतु आश्रय स्थल की मांग की । ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों को रोस्टर गाली के अनुसार बनाया जाए। एक सफाई कर्मी विपिन कुमार ग्राम सभा में कार्य ना करके ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पास ड्यूटी करता है। जिससे ग्राम प्रधान फर्जी तरीके से पे-रोल पर उपस्थित चढ़ाता है।

किसान कैलाश द्विवेदी ने बताया सर्वजीत के घर से शिवराम विश्वकर्मा के घर तक खड़ंजा पूरी तरह से खराब हो गया जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। हमेशा जलभराव से गंदगी से अंबार रहता है। ग्राम सचिव ने बताया अधिकांश परिवारों ने अपने शौचालय अभी तक पूर्ण नहीं किए हैं वह 2 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर ले, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों के घरों में शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच कर रहे हैं या परंपरा गलत है। ग्राम सचिव ने बताया है वर्तमान समय में किसान बंधु अवशेष पराली बिल्कुल ना जलाएं। जिससे प्रदूषण फैलता है। खेतों की सेटेलाइट से निगरानी हो रही है । इस बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार वर्मा ग्राम सचिव संतोष कुमार, ग्राम रोजगार सेवक राजेंद्र कुमार, मनीष द्विवेदी, ग्राम सदस्य सताना अशोक द्विवेदी, परमेश्वर दयाल गुप्ता लालता सिंह, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।