अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के उद्घाटन पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेले संस्कृति व विकास के संवाहक

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट के रूप में भागीदार बनाने पर हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया ।

श्री योगी ने कहा कि मेले में उत्तर प्रदेश के पर्यटक स्थलों मथुरा, वृदांवन, प्रयागराज व काशी के घाटों और अयोध्या को द्वारों पर कलाकृतियों के माध्यम से बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया है । मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि मेलों के माध्यम से हम अपनी कला, सांस्कृतिक विरासत, परंपरागत उत्पाद, नौजवानों के रोजगार और उनके स्वरोजगार के जरिए समाज के बड़े तबके को खुशहाली देकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं ।

श्री योगी की मौजूदगी में आज सूरजकुंड अंतरर्राष्ट्रीय मेले के दौरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच बसों के संचालन के लिए परिवहन विभाग द्वारा MoU का आदान-प्रदान भी किया गया । बसों के संचालन से अवागमन में सुगमता, तीर्थ, पयर्टन एवं उद्यमिता में सहयोग मिलेगा ।