चिर-प्रतीक्षित कृति ‘आचार्य पण्डित पृथ्वीनाथ पाण्डेय की पाठशाला’ (पहला भाग) अब मुद्रित हो चुकी है। आकर्षक एवं अर्थपूर्ण आवरणपृष्ठ भी मुद्रण-प्रक्रियाओँ से युक्त हो चुके हैँ। इसी सप्ताह पुस्तक-प्रकाशन होने की पूरी सम्भावना है।
पुस्तक की विषय-वस्तु नीचे दी गयी है। ७० ग्राम मैपलीथो के श्वेत एवं चमकदार काग़ज़ पर १६० पृष्ठोँ की पुस्तक है। जिसका आवरण-पृष्ठ ग़ैर-ज़िल्द/विद्यार्थी-संस्करण है। पुस्तक का मूल्य ₹२५० निर्धारित किया गया है, जिसमे क्रेता के पास निबन्धित डाक/ स्पीड डाक-सेवा/ कूरियर-द्वारा भेजने का ‘डाक-व्यय’ भी सम्मिलित है।
आपमे से जिस किसी को पुस्तक प्राप्त करनी हो, नीचे दिये गये बैंक-खाते मे ₹२०० प्रेषित कर सकते हैँ। धनराशि प्रेषित करने के पश्चात् हमारी (आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय) ह्वाट्सऐप्प-संख्या ९९१९०२३८७० (9919023870) पर प्रेषण की प्राप्ति-सूची की छायाप्रति अवश्य प्रेषित कर देँ, जिसके आधार पर सम्बन्धित पुस्तक सम्प्रेषित की जाये। आप अपना वह पता भेजेँ, जिस पर उपर्युक्त (‘उपरोक्त’ अशुद्ध है।) पुस्तक भेजी जा सके।
बैंक-शाखा :– भारतीय स्टेट बैंक, टैगोर टाउन, इलाहाबाद
खाताधारक :– पृथ्वीनाथ पाण्डेय
Prithwi Nath Pandey
खातासंख्या :– 33414657350
आइ० एफ० एस० सी० :– SBIN0016806