राम कथा सुनने से सभी दुःख होते हैं दूर – अनूप ठाकुर जी महाराज

रामू बाजपेयी


पकरी (हरदोई)- जिला हरदोई के पकरी गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास अनूप ठाकुर जी महाराज ने बताया कि दुनिया का कितना भी कोई दुःखी व्यक्ति हो आप उसे राम कथा सुनाने लगो उसका दुःख दूर हो जायेगा । जिस समय जगत जननी माता सीता रावण की अशोक वाटिका में कैद नाना प्रकार से दुखी हो रही हैं उसी समय अनन्त बलवन्त सन्त हनुमंत लाल जी राम कथा सुनाने लगते हैं । राम कथा को सुनकर तुरंत सीता जी का दुःख दूर हो जाता है ।

राम कथा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा इस कथा को सुनने के लिए दया के सिन्धु कृपा के सागर महाराज भोलेनाथ जी त्रेता युग में एक बार महात्मा कुम्भज ऋषि के आश्रम पर पधारे । उन्होंने आगे कहा कि राम कथा सुनने से मनुष्य भवसागर से पार होता है । इसके साथ साथ उन्होंने कई अन्य मार्मिक प्रसंगों का वर्णन किया ।