फर्जी पासपोर्ट के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बांग्लादेशी

रिपोर्ट – अवनीश मिश्रा

सावधान आपके घर के बगल में भी हो सकते हैं बांग्लादेशी, जिन से सतर्क रहने की बहुत ही आवश्यकता है। जहां एक तरफ एनआरसी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है ताकि प्रदेश में रह रहे सभी अवैध बांग्लादेशियों पर नकेल कसी जा सके और उनको उनके देश का रास्ता दिखाया जा सके । वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है, जो कि सऊदी अरब से कोलकाता जा रहा था ।

अमौसी एयरपोर्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को शक होने पर इस शख्स को मौके पर ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार बांग्लादेशी के पास एक फर्जी पासपोर्ट के साथ कई अन्य फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं, बांग्लादेशी नागरिक खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बता रहा था और सत्यजीत दास नाम का फर्जी पासपोर्ट भी साथ में लेकर चल रहा था। जब अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बांग्लादेशी होने की बात भी कबूली और अपना नाम रेजवा सन ऑफ अब्दुल मन्नान, सिकुनी, न्यू टाउन मेन रोड, मदारीपुर, बांग्लादेश का बताया जबकि उसके पास से बरामद हुए फर्जी पासपोर्ट पर उसका नाम सत्यजीत दास सन ऑफ इंद्रजीत आरव पश्चिम बंगाल है। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, एवं पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इस शख्स को सरोजनी नगर थाने को सौंप दिया गया है और पूछताछ चल रही है।