शिक्षा की अलख जगाना बहुत ही पुनीत कार्य : विधायक

            माधौगंज (हरदोई)– महात्मा मंगूलाल इंटर कालेज में बाल दिवस पर स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। क्षेत्रीय विधायक ने छात्रों की सराहना कर विकास में सहयोग करने की बात कही।
            थाना क्षेत्र के गांव तपनौर में स्थित विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि विधायक आशीष कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलो ने शिक्षा की अलख जगाकर बहुत ही पुनीत कार्य किया है। विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाल दिवस पर बच्चो ने नेहरू चाचा की याद में  संस्मरणों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के नाटकों का मंचन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराब से मुक्ति,दहेज एक अभिशाप, आदि कार्यक्रम किए।प्रबन्धक राजेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य एस के सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। अंकित जयसवाल चेयरमैन मल्लावां प्रतिनिधि,जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा,मुंशी लाल वर्मा संचालक कुलदीप सिंह, सुकन्या वर्मा,शिवदेवी, प्रियंका सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।