ग्रामसभा व स्वास्थ्यविभाग के संयुक्त सहयोग से चलाया गया साफ़-सफाई का विशेष अभियान

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किया गया एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

कछौना (हरदोई) : वर्तमान समय में गर्मी व बरसात मौसम के कारण संक्रामक बीमारी, बुखार, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू फैलने की प्रबल संभावना है। जिसके मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक डॉ० किसलय वाजपेई के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गांव गांव जाकर स्वास्थ्य कैंप लगा रही है।

इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम सभा महरी के ग्राम सेमरा कला में ग्राम सभा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। ग्राम सभा में नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। ग्रामीणों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। जलभराव न रखने की अपील की गई। खाली पड़े टायरों व गमलों में पानी न भरने की अपील की गई। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने बुखार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। संभावित मरीजों की स्लाइड तैयार की गई। दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अभियान से लोगों में जागरूकता आ रही है। जिससे काफी हद तक लोग बीमारी से अपने आप को बचा पा रहे हैं। रात में मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग कर रहे हैं। इस अभियान में बढ़-चढ़कर नवयुवक ग्राम प्रधान आशीष कुमार ग्राम सभा को बेहतर करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

टीम में एल०टी० विकास सिंह, देश दीपक मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, सुधीर, अवनीश कुमार, ग्राम सचिव प्रदीप कुमार, ब्लॉक कर्मी अनिल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार (राजकुमार), आंगनबाड़ी एवं आशाबहू बढ़चढ़ कर योगदान कर रहे हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता