भाजपा हरदोई ने शिक्षक सम्मेलन कर शिक्षकों को किया सम्मानित

कछौना, हरदोई। बालामऊ विधानसभा 160 के अंतर्गत भाजपा हरदोई द्वारा शिक्षक सम्मेलन जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज गढ़ी कटियामऊ हरदोई में रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। क्षेत्रीय विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक एक मोमबत्ती की भांति कार्य करतें है। जैसे मोमबत्ती स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देती है, ऐसे ही शिक्षक अपनी इच्छाओं की तिलांजलि देकर समाज में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते है। उन्होंने भाजपा हरदोई के शिक्षक सम्मेलन द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी उल्लेख किया। उन्होंने ने भाजपा हरदोई शिक्षक सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित शिक्षकों से इससे जुड़ने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर संजय गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री, जिला अध्यक्ष सौरव मिश्रा, विधायक रामपाल वर्मा, जिला सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ सुनील त्रिपाठी, विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, अमृत सिंह, देवसेना बस्ती, इंद्रपाल कुशवाहा, सुरेश वर्मा, कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार सिंह, प्रबंधक जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटियामऊ, होरीलाल महाविद्यालय के प्रबंधक बसंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र के समस्त वित्तविहीन विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता