गेहूँ उतार रहे ग्रामीणों को मूसाझाग पुलिस ने बेरहमी से पीटा

बदायूँ: उतरना और मचलई गांव में मूसाझाग थाना की पुलिस ने लोगों की बेरहमी से पिटाई की है । उतरना गांव में पुलिस ने युवक को भी पीटा । भाई को बचाने आई 2 बहनों की भी पिटाई की । मचलई गांव में तीन लोगों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है । सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मामले में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

मूसाझाग थानान्तर्गत लॉकडाउन की स्‍थित‍ि देखने आई पुलिस को सड़क पर गेहूं से भरी ट्राली दिखाई दी। आरोप है कि यह देखते ही पुलिस ने किसान को गालियां देना शुरु कर दिया। जब किसान सत्‍यपाल ने गाली देने का विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को पिटाई करते देख शिवानी अपने पिता को बचाने पहुुंची। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने शिवानी की भी बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती की पिटाई करते देख ग्रामीण आक्राेशि‍त हो उठे। जिसके बाद उन्‍होंने आरोपी पु‍लिस कर्मियों को घेरना शुरु कर दिया।ये देख आरोपी पुलिस कर्मी वहां से भाग निकले। इधर पुलिस की पिटाई से गंभीर रुप से घायल शिवानी को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है‍ कि मामले की जांच कराई जाएगी। इससे पहले भी मचलई गांव में मूसाझाग पुलिस ने दंपती को पीटा था।जिसके बाद से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की पिटाई की पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने निंदा करते हुए इस अनैतिक घटना को बर्बर और निराशाजनक कहा है ।