गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का कल शाम आखिरी दिन

कल शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्‍त हो जाएगा । मतदाताओं को आकृष्‍ट करने में सभी पार्टियां जुटी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार जनजातीय लोगों के कल्‍याण के लिए कार्य कर रही है । आज शाम नेत्रांग में चुनाव सभा के दौरान कांग्रेस हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा कांग्रेस ने 50 वर्ष तक देश पर शासन किया मगर जनजातीय मंत्रालय का गठन नहीं किया । उन्‍होंने कहा कि जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो अलग जनजातीय मंत्रालय बनाया गया और जनजातीय लोगों के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया।
श्री मोदी ने कहा कि राज्‍य में बालिकाओं की शिक्षा, खासतौर पर जनजातीय बालिकाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भारत के स्‍वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय योगदान को भुला दिया और उसे लगता है कि आजादी की लड़ाई केवल एक परिवार की वजह से जीती गयी। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार, गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री ने आज धांधुका में भी एक रैली को संबोधित किया। उधर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में 39 प्रतिशत बच्‍चे कुपोषण का शिकार हैं। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में डाक्‍टरों की भारी कमी है और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की लागत बेहद ज्‍यादा है। उन्‍होंने राज्‍य में शिशु मृत्‍यु पर भी चिंता प्रकट की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में चुनाव प्रचार चरम पर है।