हरदोई– ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें देश के 42 करोड़ पीड़ित परिवारों को पैसा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में ठगी से पीड़ित 5 लाख नागरिक और 1200 से अधिक ऑन ड्यूटी सैनिक आत्महत्या कर चुके है। अगर पैसा नहीं दिलाया गया तो 42 करोड़ परिवारों के पीड़ित लोग आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
हरदोई में ठगी पीड़ित परिवार के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने ठगी से पीड़ित 42 करोड़ परिवारों का पैसा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में लाखों ठग कंपनीज एवं क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज ने करोड़ों लोगों को ठगा है।
मोदी सरकार ने संसद एवं विधानसभाओं में ठगी से पीड़ित परिवारों का भुगतान और ठगों को दंड देने के लिए कानून बनाया है। जिसमें आरबीआई की गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है। जिसे केंद्र और राज्य सरकारों ने अधिसूचित करते हुए कानून बनाए है। जिसके तहत राज्य आवेदक पीड़ितों की जमाराशि का भुगतान करेगा और ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही करेगा। साथ ही ठगों व उनके व्यवसायों को संचालित करने वाले की चल अचल संपत्तियों को कुर्क एवं नीलाम करके उन पर जुर्माना लगायेगा। वाबजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही पीड़ित परिवारों का भुगतान कराया गया है। जिसके चलते विगत वर्षों में 5 लाख नागरिक और 1200 से अधिक ऑन ड्यूटी सैनिक अपनी मेहनत की पूंजी न मिलने के कारण आत्महत्या कर चुके है।
जिला संयोजक सुभाष श्रीवास्तव ने सरकार से बड्स एक्ट कानून के पालन और 180 दिन में भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठगी एक अपराध है, जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से 42करोड़ लोगों को ठगा गया है। इसको मानवजनित राष्ट्रीय आपदा घोषित कर पीड़ितों को प्रधानमंत्री राहतकोष से मुआवजा दिलाया जाए। देश को ठगने वाले ठगों एवं सरकारी पदों पर रहकर ठगों को संरक्षण व बड्स एक्ट 2019 का उल्लंघन करने वाले राज्य एवं अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है। इस मौके पर मुख्य रूप से मुजीब अहमद राष्ट्रीय सचिव, श्रीकांत दीक्षित जिला प्रभारी, रमेश चंद्र जिला महामंत्री, हरिश्याम जिला सचिव, अशोक पांडेय तहसील अध्यक्ष बिलग्राम, शेखर, हरिहर सिंह तहसील अध्यक्ष संडीला, अनूप गुप्ता तहसील कोषाध्यक्ष संडीला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।