भारत गणराज्य की एकता और अखण्डता के सूत्रधार थे सरदार पटेल : योगी

राघवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ‘राघव’

मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए । मुख्यमंत्री ने आज जी.पी.ओ. पार्क, लखनऊ स्थित देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्री योगी ने कहा कि सरदार पटेल भारत माता के महान सपूत तथा भारत गणराज्य की एकता और अखण्डता के सूत्रधार थे । कुछ स्वार्थी लोग ने देश की एकता और अखण्डता को खण्डित करने का प्रयास भी किया, लेकिन सरदार पटेल ने एकता और अखण्डता को पर बल देते हुए भारत को एक ऐसे स्वरूप में ला खड़ा किया, जहाँ सारी साजिशें नाकाम होकर रह गयीं । सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधकर देश की एकता व अखण्डता के एक अभेद्य कवच का निर्माण किया है ।