सभी के सहयोग से हारेगा कोरोनाः डीएम बदायूँ

बदायूँः जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कुंवरगांव में लॉकडाउन का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को निर्देश दिए कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। मोहल्लो, बस्तियों एवं गांवों में फालतू घूमने वालों पर कोई रियायत न बरतते हुए उनसे सख्ती से निपटा जाए।

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, सभी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जा रही है यदि फिर भी कहीं कोई समस्या आ रही हो तो कंट्रोल रूम नंबर 05832-266114 पर समस्या दर्ज कराई जा सकती है। समस्या का समाधान समयवद्ध तरीके से किया जाएगा। सभी लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ मोहल्लों में लोग बेवजह घर व दुकानों के आगे भीड़लगाकर बैठ जाते हैं, पुलिस आने पर भाग जाते हैं, ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, यहां बैठने वालों पर सख्ती बरतते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी को लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराया जाएगा।