भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद पत्र देकर किया सम्मानित

दीपक कुमार श्रीवास्तव :

कछौना (हरदोई) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को भारत में रोकने के लिए सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में विभिन्न विभागों के कोरोना फाइटर्स अपने जान माल की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में निरंतर तत्पर हैं। भाजपा कछौना मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएचसी कछौना में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों एवं नगर पंचायत कर्मी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद पत्र देते हुये फूल माला पहनाकर उन पर पुष्प वर्षा करते हुये सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरोना संकटकाल में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल के नेतृत्व में भाजपा कछौना मण्डल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर सीएचसी कछौना परिसर में पहुँचकर अधीक्षक डॉ. किसलय बाजपेई, डॉ. मुकेश गुप्ता समेत सभी डॉक्टर्स, नर्स व समस्त मेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय जाकर अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश गोपालन समेत पूरे नगर पंचायत स्टाफ सहित सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया। सीएचसी परिसर में धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर आमंत्रित रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी डॉ. एसपी सिंह ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल सहित समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठ सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है जिसकी बदौलत कछौना क्षेत्र अब तक वैश्विक महामारी कोरोना से अछूता है। उन्होंने कहा कि भारत देश में कोरोना से पूर्व भी प्लेग, चेचक, मलेरिया जैसी महामारियों आयीं जिनको पीछे छोड़कर भारत सदैव विश्वगुरु के रूप में पहचान बनाते हुये आगे आया है। देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न विभागों के कोरोना फाइटर्स दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे हुये हैं, जनता को यह चाहिए कि लॉकडाउन में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सहयोग करें। उन्होनें कहा कि इस आपदा काल में सत्तापक्ष, विपक्ष सहित सभी दलों के कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि इसके लिये आम जनमानस को जागरूक करने का काम करते रहें।

भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने कहा कि कोरोना संकटकाल के समय जिस प्रकार स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, स्वच्छता कर्मी आदि एक योद्धा बनकर दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रहे हैं, यह काफी सराहनीय है। हमारे योद्धाओं की एकजुटता व सेवा कार्य से कछौना खेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी तक नहीं आ सका है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने के लिये कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे कछौना क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता ऐसे कोरोना वीरों के लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुये उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेयी, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ उस्मान, डॉ तरुण, अमित सिंह, मनोज कुमार, भाजपा कार्यकर्ताओं में मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिलामंत्री अजय शुक्ला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय सिंह, ओपी राठौर, महामंत्री शिवम मिश्रा, अनूप सिंह, नागेंद्र तिवारी ,सत्य प्रकाश अस्थाना, विजय प्रकाश सिंह,अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अवधेश रावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामेंद्र शुक्ला, मंडलमंत्री अनिल द्विवेदी, भइया लाल, उमेश सिंह, शिव नारायण सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।