पत्रकार बन्धुओं एवं उनके परिजनों का जिला पंचायत सभागार में कोविड-19 का किया गया टीकाकरण

टीकाकरण की सुचारू व्यवस्था के लिये पत्रकार बन्धुओं ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के प्रति किया आभार व्यक्त

प्रतापगढ़। शासन की मंशानुरूप 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकार बन्धुओं एवं उनके परिजनों को जिला पंचायत सभागार में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक पत्रकार बन्धुओ व उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। पत्रकार बन्धुओं के टीकाकरण की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख जिला सूचना कार्यालय द्वारा की गयी।

टीकाकरण की सुचारू व्यवस्था के लिये पत्रकार बन्धुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, स्वास्थ्य विभाग एवं सूचना विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने पत्रकार बन्धुओं से अपील करते हुये कहा कि जिन पत्रकार बन्धुओं ने टीकाकरण के समय अपने फोटोग्राफ लिये है उसे सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाटसएप आदि पर भेजे जिससे लोग कोविड-19 के टीकाकरण हेतु जागरूक हो और लोग जनपद को कोरोना मुक्त कराने में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाये। इसी क्रम में विकास भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को पीबीडीसी प्रतापगढ़ सिटी में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।