
कछौना (हरदोई): कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा कलौली में शुक्रवार की सुबह लगभग दो बजे चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देना चाहा। जिसने साठ हजार रुपए की नकदी सहित जेवरात पार कर दिए। चोरी की घटना की सूचना पर कछौना पुलिस मौके पर जाकर जांच कर चोरी खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
बताते चले कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम कलौली में चोरों ने शुक्रवार सुबह दो बजे तीन घरों घरों को निशाना बनाया। अरुण राठौर पुत्र शिवप्यारे के घर से साठ हजार रुपये की नकदी व कीमती आभूषण, पार कर दिए। मुन्ना राठौर के घर का ताला तोड़ने में नाकाम रहे रामवीर के घर चोर दाखिल हुए, परिजनों की चीख पुकार से चोर भाग गए। शुक्रवार की सुबह कई घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में है। पीड़ित परिवारों की सूचना पर कछौना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं की जांच की, शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया।