यातायात नियम पालन के लिए प्रेरित करें-जिलाधिकारी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की लगातार चेकिंग की जाये तथा लोगों को यातायात नियम पालन के लिए प्रेरित करें ताकि लोगों में जागरूकता आये और वह वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिर्वतन अधिकारी को निर्देश दिये कि ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करायें ताकि रात में लाइट के जरिये वाहन की पहचान हो सके। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि वह यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही करें।
पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सीतापुर रोड पर एस बैण्ड के दोनोे ओर झाड़ियों की सफाई करायें ताकि आने जाने वाले ट्रैफिक को साफ दिखाई दे। शिक्षा विभाग अपने विद्यालयों में बच्चों को यातायात संबन्धी जानकारी दें। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि ई-रिक्शा/आटोरिक्शा/टैम्पो हेतु पार्किंग के लिये स्थान का चयन करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, सीओसिटी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मन्नीलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।