सीएचसी में गन्दगी देख भड़के एसडीएम

        हरदोई– एसडीएम बिलग्राम ने शनिवार सुबह सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी देख नाराज हुए और अपने सामने सफाईकर्मियों से गंदगी साफ कराई। मरीजों से मिलकर उनसे हाल जाना।
        बतातें चलें कि डीएम पुलकित खरे ने सभी खंड विकास अधिकारी कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक शनिवार को विशेष सफाई दिवस मनाने का आदेश दिया था इस दिन की सफाई व्यवस्था देखने के लिए बड़े अफसरों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। इसी आदेश के क्रम में शनिवार को एसडीएम सतेंद्र सिंह ने सीएचसी पहुंचकर चारों तरफ साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल की पार्किंग के पास कुछ गंदगी पाई गई जो कि तुरंत साफ कराकर सफाई कराई गई। अस्पताल के चारो तरफ चूना डलवाया गया। इसके अलावा कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर देखें भर्ती मरीजों के पास पहुंचकर हालचाल लिया दवा काउंटर पर दवा की उपलब्धता भी जांची। सीएचसी पर लगाए गए पेड़ो को सुरक्षा के मद्देनजर जाली लगवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ पंकज कुमार, डॉ सबा फारुखी, शिकायत निवारण समिति के सदस्य खालिद हुसैन शानू, एल टी यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार, अनिल अवस्थी अनिरुद्ध मिश्रा, सुधीर कुमार, अक्षय मिश्रा, ताजुद्दीन अंसारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।