उर्दू अध्यापक की तानाशाही से छात्रों अभिभावकों में रोष, नाराज अभिभावकों ने स्कूल में किया जमकर हंगामा

               हरदोई- एक सरकारी स्कूल के उर्दू अध्यापक की कार्यशैली से नाराज दर्जन भर ग्रामीणों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।लोगों का आक्रोश देखकर शिक्षक ने लोगों से अपने किये की माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हो सका।
               संडीला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में उर्दू अध्यापक द्वारा जबरन छात्र-छात्राओं से नमस्ते की जगह सलाम करने के मामले में  परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में जाकर हंगामा काटा और मामले की शिकायत इंचार्ज अध्यापिका से की जिसके बाद आरोपी अध्यापक ने माफी मांग ली।उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर उर्दू अध्यापक के रूप में इस्तियाक की दो माह पूर्व नियुक्ति हुई है।अध्यापक पर आरोप है कि अध्याक इस्तियाक छात्र-छात्राओं को जबरन नमस्ते की जगह सलाम करने का जोर डालने लगे तो कई बच्चों ने इसकी शिकायत परिजनों ने की।
                 इस शिकायत को सुनकर रसूलपुर के ही निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता नीरज सिंह जिनकी भतीजी भी स्कूल में पढ़ती है वह अपने साथियो को लेकर स्कूल पहुच गए और हंगामा काटा तथा मामले की शिकायत इंचार्ज अध्यापिका अनीता से की।हंगामा देखकर अनीता ने आरोपी अध्यापक को बुलाकर फटकार लगाई जिसके बाद उसने माफी मांग ली।हालाकि परिजन मामले में माफी देने को तैयार नही थे।यहां कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि इस्तियाक अपनी बाइक की डिग्गी में कापी किताब पेन आदि सामान रखते है और बच्चो को दुगने दाम पर बेचते है।