अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी का प्रथम महिला रचनाकार काव्य सम्मेलन सम्पन्न

भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा शनिवार रात प्रथम बार महिला रचनाकार काव्य सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। नव वर्ष की थीम पर आयोजित इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में परिषद के मुख्य मंच से जुड़ी कवयित्रियों ने नव वर्ष पर शानदार काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। ऑनलाइन काव्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि कवयित्री उर्मिला औदीच्य विशिष्ट अतिथि आशारानी जैन आशु उत्साह जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता वन्दना शर्मा ने की।

कैसे मिटेगा कुपोषण, जब मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हैं अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र ?

मुख्य अतिथि उर्मिला औदीच्य ने कर्म पथ पर सजग चलेंगे,सदा लक्ष्य पर ध्यान रखेंगे रचना के जरिये सार्थक सन्देश दिया।
काव्य सम्मेलन में राजेश चौरसिया ने नवगीत लिए नव संगीत लिए। नव वर्ष आया सब से प्रीत लिए।आरती आचार्य जयपुर ने आपके लिए खुशियों की बहार लेकर आए ,लोगों की मानसिकता में बदलाव लेकर आए। वन्दना शर्मा इकलेरा झालावाड़ ने ब्रज में थी राधा और कृष्ण द्वारिका में, पर सोये नहीं राधा कृष्ण रात भर।नीतू बाफना कांकरोली राजसमन्द ने हंसते मुस्कुराते हुए ऐसे कर जिया, ना जान पाए दुनिया दर्द कब दफन किया। निशा जैन निशु ने कोहरा उदासी का छठ जाए, जीवन में बस खुशियां छाये। वीणा जैन ने पंखो में आकाश समेटे नए वर्ष में काफिला, मन में एक विश्वास संजोए, नई राह पर काफिला। नम्रता जैन भोपाल ने नव वर्ष मंगलकारी हो ऐसी प्रार्थना करें हम प्रभात बेला में प्रभु गुणगान करें हम।उत्साह जैन कोटा ने नववर्ष तो है पर कैसे मनाए इसको, राग तो बहुत है पर सुनाए किसको।हर्षिता पंचोली ने आता है नव वर्ष, इस वर्ष फिर आया है नव वर्ष । बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा ने नव वर्ष आया ,खुशियों के पल लाया।सभी के दिलों पर राज करने आया।आशारानी जैन आशु सुनेल ने मुट्ठी में से रेत ज्यू, गए समय का हाल काम अधूरे रह गए, बीत गया यह साल।काव्य पाठ किया।
ऑनलाइन काव्य सम्मेलन का कवयित्री राजेश चौरसिया ने शानदार संचालन किया।